Republic Day Patriotic Poems in Hindi 2018 | Short and Best
Republic Day is just a few days away and the everyone is quite excited about it. If you want to show your excitement to all your friends and teachers then use these Republic Day Patriotic Poems in Hindi 2018. In schools, students are given the assignment to write Patriotic Essays and Poems. These poems can help students in writing some of the best poems in the class. It is tough to write poems and if you are confused on where to find Republic Day Patriotic Poems in Hindi 2018 then this is the right spot.
These poems can be used as Republic Day wishes too because a poem filled with passion can be an amazing wish. In this article, you will also find Short Hindi Poems for Republic Day. Using these poems is also very easy. Just copy and paste these poems and send them as wishes on Whatsapp.
Short Poems on Republic Day in Hindi
जब सूरज संग हो जाए अंधियार के, तब दीये का टिमटिमाना जरूरी है|
जब प्यार की बोली लगने लगे बाजार में, तब प्रेमी का प्रेम को बचाना जरूरी है|
जब देश को खतरा हो गद्दारों से, तो गद्दारों को धरती से मिटाना जरूरी है|
जब गुमराह हो रहा हो युवा देश का, तो उसे सही राह दिखाना जरूरी है|
जब हर ओर फैल गई हो निराशा देश में, तो क्रांति का बिगुल बजाना जरूरी है|
जब नारी खुद को असहाय पाए, तो उसे लक्ष्मीबाई बनाना जरूरी है|
जब नेताओं के हाथ में सुरक्षित न रहे देश, तो फिर सुभाष का आना जरूरी है|
जब सीधे तरीकों से देश न बदले, तब विद्रोह जरूरी है||
Patriotic Poems on republic day in Hindi
मोह निंद्रा में सोने वालों, अब भी वक्त है जाग जाओ,
इससे पहले कि तुम्हारी यह नींद राष्ट्र को ले डूबे,
जाति-पाती में बंटकर देश का बन्टाधार करने वालों,
अपना हित चाहते हो, तो अब भी एक हो जाओ,
भाषा के नाम पर लड़ने वालों,
हिंदी को जग का सिरमौर बनाओ,
राष्ट्र हित में कुछ तो बलिदान करो तुम,
इससे पहले कि राष्ट्र फिर गुलाम बन जाए,
आधुनिकता केवल पहनावे से नहीं होती है,
ये बात अब भी समझ जाओ तुम,
फिर कभी कहीं कोई भूखा न सोए,
कोई ऐसी क्रांति ले आओ तुम,
भारत में हर कोई साक्षर हो,
देश को ऐसे पढ़ाओ तुम||
Republic Day Patriotic Poems in Hindi
आन बान शान हो गुमान माटी का जिसे,
देशभक्ति वाला ही तूफान आज दीजिये !
एक हाथ गीता तो है विनती हमारी माता,
दूजे हाथ हमें कुरान आज दीजिये !
शस्य श्यामला चुनर धानी ओढ़े माटी सदा,
देश के लिए मरूँ अरमान ऐसा दीजिये !
मज़हब जाति भाषा क्षेत्र की दीवार न हो,
मेरी माता ऐसा हिंदुस्तान हमें दीजिये !
जब जब लूँ जनम यही देश ही मिले,
यही माता मुझे वरदान यही दीजिये !
Best Republic Day Poems in Hindi
देखो 26 जनवरी है आयी, गणतंत्र की सौगात है लायी !
अधिकार दिये हैं इसने अनमोल, जीवन में बढ़ सके बिन अवरोध !
हर साल 26 जनवरी को होता है वार्षिक आयोजन,
लाला किले पर होता है जब प्रधानमंत्री का भाषन !
नयी उम्मीद और नये पैगाम से, करते है देश का अभिभादन,
अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर अर्पित करते श्रद्धा सुमन !
2 मिनट के मौन धारण से होता शहीदों को शत-शत नमन !
सौगातो की सौगात है, गणतंत्र हमारा महान है,
आकार में विशाल है, हर सवाल का जवाब है !
संविधान इसका संचालक है, हम सब का वो पालक है
लोकतंत्र जिसकी पहचान है, हम सबकी ये शान है,
गणतंत्र हमारा महान है, गणतंत्र हमारा महान है !
Short Hindi Poems for Republic Day
“भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान ||
भारत माता की जय.”
“ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबरत डायरेक्ट दिल से ||
Happy Republic day 2018.”
“वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें.”
Hindi Patriotic Poems for Republic Day
आओ करे प्रतिज्ञा हम सब
इस पावन गणतन्त्र दिवस पर
हम सब बापू के आदर्शों
को अपनायेगे
नया समाज बनायेंगे
भारत माँ के वीर सपूतों
के बलिदानों को हम
व्यर्थ न जानें देंगे
जाति ,धर्म के भेदभाव से
ऊपर उठकर
नया समाज बनायेंगे
आजादी को मिले हुये
है अब अड़सठ साल
क्या सही मायनों में
हम आजादी के अर्थों
को समझ पायें है
क्या बापू के आदर्शों को
अपना पायें है
अंग्रजो की गुलामी से
निकल कर हम
क्या जाति, धर्म , गरीबी ,भष्टाचार
जैसे मुद्दों से लड़ पाये है
आओ आज करे प्रतिज्ञा हमसब
जो गरीब के घर न जले चूल्हा
तो हम भी निवाला नहीं खायें
बीनता कचरा जो बचपन
हम देखें
रातों को हम भी न सो पायें
शहीद सैनिको के परिवारों को
देख बिलखता
हम भी खामोश न रह पाये
मिलकर साथ आओ हमसब
करे प्रतिज्ञा आज
इस पावन गणतन्त्र दिवस पर
हम बापू के आदर्शों
को अपनाये
नया समाज बनाये
Republic Day Patriotic Poems in Hindi 2018 | Short and Best
In this article, you got some of the best Republic Day Patriotic Poems in Hindi 2018. There are a lot of poems out there on the internet but these poems are the best when it comes to Republic Day. These poems have the power to inspire people. Use these poems without any hesitation.
Thank you for visiting our website and reading this article on Republic Day Patriotic Poems in Hindi 2018.
Happy Republic Day 2018!!!!
Related Articles:
Republic Day Inspirational Quotes in Hindi 2018
Republic Day Speech in English for Students for 2018
Happy Republic Day Facebook Status in Hindi
Gantantra Diwas ki Hardik Shubhkamnaye
[…] Republic Day Patriotic Poems in Hindi 2018 […]