Republic Day Kavita in Hindi for 2018 | Republic Day Poems
Republic Day and Hindi both have a lot of sentiment for a lot of Indians. It is one of the most important days in the history of the country and Hindi is spoken in the most part of the country. So, use this occasion to wish your friends and your teachers with these Republic Day Kavita in Hindi for 2018. Kavita as in a poem is a very good way of wishing someone as they contain a lot of emotion in them.
In this article, you will also find Short Poem On Republic Day in Hindi and also Republic Day par Kavita in Hindi. It is our duty as a citizen of India to inspire our fellow citizens. Use these Republic Day Kavita in Hindi for 2018 to wish all your loved and inspire them as well.
Share this article and comment on it as well.
Republic Day Kavita in Hindi
Let this Kavita be the source of Motivation for a lot of people. Use this Republic Day Kavita in Hindi for 2018 to update your Facebook status and wish everyone a Happy Republic Day.
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये;
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाये।
अपना 67वाँ गणतंत्र दिवस खुशी से मनायेगे;
देश पर कुर्बान हुये शहीदों पर श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे।
26 जनवरी 1950 को अपना गणतंत्र लागू हुआ था,
भारत के पहले राष्ट्रपति, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने झंड़ा फहराया था,
मुख्य अतिथि के रुप में सुकारनो को बुलाया था,
थे जो इंडोनेशियन राष्ट्रपति, भारत के भी थे हितैषी,
था वो ऐतिहासिक पल हमारा, जिससे गौरवान्वित था भारत सारा।
विश्व के सबसे बड़े संविधान का खिताब हमने पाया है,
पूरे विश्व में लोकतंत्र का डंका हमने बजाया है।
इसमें बताये नियमों को अपने जीवन में अपनाये,
थाम एक दूसरे का हाथ आगे-आगे कदम बढ़ाये,
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाये
Republic Day par Kavita in Hindi
Republic Day par Kavita in Hindi is the best way to start your Republic Day. Wish all your School as well as college professors with these Republic Day Kavita in Hindi for 2018.
देखो 26 जनवरी है आयी, गणतंत्र की सौगात है लायी !
अधिकार दिये हैं इसने अनमोल, जीवन में बढ़ सके बिन अवरोध !
हर साल 26 जनवरी को होता है वार्षिक आयोजन,
लाला किले पर होता है जब प्रधानमंत्री का भाषन !
नयी उम्मीद और नये पैगाम से, करते है देश का अभिभादन,
अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर अर्पित करते श्रद्धा सुमन !
2 मिनट के मौन धारण से होता शहीदों को शत-शत नमन !
सौगातो की सौगात है, गणतंत्र हमारा महान है,
आकार में विशाल है, हर सवाल का जवाब है !
संविधान इसका संचालक है, हम सब का वो पालक है
लोकतंत्र जिसकी पहचान है, हम सबकी ये शान है,
गणतंत्र हमारा महान है, गणतंत्र हमारा महान है
Short Poem On Republic Day in Hindi
This Short Poem On Republic Day in Hindi is for the peopple who like to keep it short and crispy. It would be perfect to use these Republic Day Kavita in Hindi for 2018 to update your Whatsapp Status as they are short.
आन बान शान हो गुमान माटी का जिसे,
देशभक्ति वाला ही तूफान आज दीजिये !
एक हाथ गीता तो है विनती हमारी माता,
दूजे हाथ हमें कुरान आज दीजिये !
शस्य श्यामला चुनर धानी ओढ़े माटी सदा,
देश के लिए मरूँ अरमान ऐसा दीजिये !
मज़हब जाति भाषा क्षेत्र की दीवार न हो,
मेरी माता ऐसा हिंदुस्तान हमें दीजिये !
जब जब लूँ जनम यही देश ही मिले,
यही माता मुझे वरदान यही दीजिये !
26 January Republic Day Kavita in Hindi
26 January Republic Day Kavita in Hindi should be very motivating to people to do something for the country. THis poem exactly does the same. Use this Republic Day Kavita in Hindi for 2018 to motivate people.
हम गणतंत्र भारत के निवासी, करते अपनी मनमानी
दुनिया की कोई फिक्र नहीं, संविधान है करता पहरेदारी !!
है इतिहास इसका बहुत पुराना, संघर्षों का था वो जमाना;
न थी कुछ करने की आजादी, चारों तरफ हो रही थी बस देश की बर्बादी !!
एक तरफ विदेशी हमलों की मार,
दूसरी तरफ दे रहे थे कुछ अपने ही अपनो को घात !!
पर आजादी के परवानों ने हार नहीं मानी थी,
विदेशियों से देश को आजाद कराने की जिद्द ठानी थी !!
एक के एक बाद किये विदेशी शासकों पर घात,
छोड़ दी अपनी जान की परवाह, बस आजाद होने की थी आखिरी आस !!
1857 की क्रान्ति आजादी के संघर्ष की पहली कहानी थी,
जो मेरठ, कानपुर, बरेली, झांसी, दिल्ली और अवध में लगी चिंगारी थी !!
जिसकी नायिका झांसी की रानी आजादी की दिवानी थी,
देश भक्ति के रंग में रंगी वो एक मस्तानी थी !!
जिसने देश हित के लिये स्वंय को बलिदान करने की ठानी थी,
उसके साहस और संगठन के नेतृत्व ने अंग्रेजों की नींद उड़ायी थी !!
हरा दिया उसे षडयंत्र रचकर, कूटनीति का भंयकर जाल बुनकर,
मर गयी वो पर मरकर भी अमर हो गयी !!
अपने बलिदान के बाद भी अंग्रेजों में खौफ छोड़ गयी,
उसकी शहादत ने हजारों देशवासियों को नींद से उठाया था !!
अंग्रेजी शासन के खिलाफ एक नयी सेना के निर्माण को बढ़ाया था,
फिर तो शुरु हो गया अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष का सिलसिला !!
एक के बाद एक बनता गया वीरों का काफिला,
वो वीर मौत के खौफ से न भय खाते थे !!
अंग्रेजों को सीधे मैदान में धूल चटाते थे,
ईट का जवाब पत्थर से देना उनको आता था !!
अंग्रेजों के बुने हुये जाल में उन्हीं को फसाना बखूबी आता था,
खोल दिया अंग्रेजों से संघर्ष का दो तरफा मोर्चा !!
1885 में कर डाली कांग्रेस की स्थापना,
लाला लाजपत राय, तिलक और विपिन चन्द्र पाल !!
घोष, बोस जैसे अध्यक्षों ने की जिसकी अध्यक्षता,
इन देशभक्तों ने अपनी चतुराई से अंग्रेजों को राजनीति में उलझाया था !!
उन्हीं के दाव-पेचों से अपनी माँगों को मनवाया था,
सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग को गाँधी ने अपनाया था !!
कांग्रेस के माध्यम से ही उन्होंने जन समर्थन जुटाया था,
दूसरी तरफ क्रान्तिकारियों ने भी अपना मोर्चा लगाया था !!
बिस्मिल, अशफाक, आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे,
क्रान्तिकारियों से देशवासियों का परिचय कराया था !!
अपना सर्वस्व इन्होंने देश पर लुटाया था,
तब जाकर 1947 में हमने आजादी को पाया था !!
Hindi Kavita for Republic day
Hindi Kavita for Republic day can be long or short. It depends on the individual. If he wants the person receiving it to be in detail then he can send him a long poem. Use this Republic Day Kavita in Hindi for 2018 for people who like to keep it short.
गणतंत्र दिवस फिर आया है।
नव परिधान बसंती रंग का
माता ने पहनाया है।
भीड़ बढ़ी स्वागत करने को
बादल झड़ी लगाते हैं।
रंग-बिरंगे फूलों में
ऋतुराज खड़े मुस्काते हैं।
धरनी मां ने धानी साड़ी
पहन श्रृंगार सजाया है।गणतंत्र दिवस फिर आया है।
भारत की इस अखंडता को
तिलभर आंच न आने पाए।
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
मिलजुल इसकी शान बढ़ाएं।
युवा वर्ग सक्षम हाथों से
आगे इसको सदा बढ़ाएं।
इसकी रक्षा में वीरों नेअपना रक्त बहाया है।
गणतंत्र दिवस फिर आया है।
Short Hindi Poem for Republic day
हर तरफ देखो लग रहा,
“जय हिन्द” का नारा है !
लिए तिरंगा हाथ मे देश,
झूम रहा आज सारा है !
आओ कि आया “राष्ट्र पर्व”
गणतंत्र हमारा है !
नमन “माँ भारती” तुझे,
दिया राष्ट्र पर्व प्यारा है. !
“जय हिन्द”
Republic Day Kavita in Hindi for 2018 | Republic Day Poems
Here we are at the end of the article. Here we found Republic Day Kavita in Hindi for 2018 and along with it we also found Short Hindi Poem for Republic day and also we found Republic Day par Kavita in Hindi. Our country is great and the people who helped to make it great were even greater. It would be our pleasure if we can become like them. It is our time now to become like them and inspire other people to be great as well.
Share this article if you liked it and thank you for visiting our website.
Happy Republic Day 2018!!!
Related Articles:
Republic Day Wishes for Teacher for 2018
Republic Day Patriotic Poems in Hindi 2018
Gantantra Diwas ki Hardik Shubhkamnaye
Republic Day 2018 HD Wallpaper for Desktop
[…] Republic Day Kavita in Hindi for 2018 […]