गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं | शेरो-शायरी | कविता
Hello Friends, sabse pehle aapko Gantantrata diwas ki hardik shubkamnaye. Republic day aane wala hai aur app sab log jante hai ki iss saal India ka 69th Republic Day hai. Yehi mauka hai ki aap apne friends aur family ko wish kare Hndi mein. Hindi mein jo maza hai wish karne ka aur wish receieve karne ka woh aur kisi language mein nahi. Toh uthaiye apna phone use kijiye yeh गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं aur send kar dijiye aone assare friends aur family walon ko.
Share kijiye iss article ko agar aapko achha lage aur comment bhi kijiye. Humien achha lagega.
गणतंत्र दिवस पर शायरी/Gantantrata Diwas par Shayari
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर ,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी ,
हमारा वतन तो लाखों में एक है ,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !!
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!!
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है.
जीवन सुख तो मातृभूमि के धरा पर है,
तिरंगा कफन बन जाये इस जन्म में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे.
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश/ Gantantrata Divas ki Shubhkamnaye
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!!
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं शायरी/Gantantrata Diwas ki Shubhkamnaye Shayari
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी ,
हमारा वतन तो लाखों में एक है ,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे
शहीदो की कुर्बानी को हम बदनाम ना होने देगे
बची है हमरे अन्दर जो एक बूँद भी खून की तो
हम भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे |
गणतंत्र दिवस 2018 की ढेरसारी बधाईयाँ
गणतंत्र दिवस शुभकामना संदेश/ Gantantrata Divas Message
भारतीय होने पर कीजिए गर्व,
मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर मिटाओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ |
जय हिन्द जय भारत।
आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है
वो खून जो देश के काम आता है।
जय हिन्द जय भारत।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये भारत की शान का है||
गणतंत्र दिवस पर शेरो शायरी/ Gantarata Diwas par Shero Shayari
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी भी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिस देश की हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना |
Happy Republic Day 2018 “वन्दे मातरम्”
देश भक्तो के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे .
हिन्दुस्तानी है हम
” गणतंत्र दिवस 2018 की हार्दिक बधाई ”
अलग है भाषा, अलग है धर्म अलग है जात,
और अलग है प्रांत, अलग है वेशभूषाएं और परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारा हमेशा श्रेष्ठ है
गणत्रंता दिवस 2018 की हार्दिक शुभकामनाये
गणतंत्र दिवस की शेरो शायरी
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
|| जय हिंदी ||
ना ही सिर्फ जश्न मनाना और ना ही सिर्फ झंडे फहराना,
यह काफी नहीं है वतन पर यादो को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जो को बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना !
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
वतन हमारा मिसाल मोहबत की,
तोड़ता है दिवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी,
मिली ज़िन्दगी इस चमन पर भुला ना सके
कोई इसकी खुशबु सातो जन्म में !
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं | शेरो-शायरी | कविता | निबंध
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं !
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Toh issi ke saath yeh article yahi samapt hota hai. Iss article mein गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ka best collection hai. TOh zyada sochiye mat bas apne saare friends ko send kar dijiye. Humien garv hona chahiye apne desh pe aur apne desh vasiyon pe.
Hamari website pe aane ke liye thank you aur iss article ko padhne ke liye aur bhi zyada thank you.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
[…] गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं | शेरो-शायर… […]